द. अफ्रीका ने 10 ओवर मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हराया

By: Nov 17th, 2018 7:49 pm

कैरारा- दक्षिण अफ्रीका ने बारिश के कारण 10-10 ओवर के कर दिये गये एकमात्र ट््वंटी 20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को शनिवार को 21 रन से पराजित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले आस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज़ जीती थी।         बारिश के कारण मैच निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया और मैच शुरू होने पर ओवरों की संख्या घटाकर 10-10 कर दी गयी। दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में छह विकेट पर 108 रन बनाये जबकि आस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट पर 87 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की पारी में क्विंटन डी काक ने 16 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 22 रन, रीजा हेंडरिक्स ने 8 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन, कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 15 गेंदों में चार चौकों के सहारे 27 रन, हेनरिक क्लासेन ने 12 और डेविड मिलर ने 12 रन बनाये जबकि स्कोर में 12 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।    आस्ट्रेलिया के लिये नाथन कोल्टर नाइल और एंड्रयू टाई ने दो दो विकेट लिये। आईपीएल के 2019 सत्र के लिये दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से रिलीज किये गये ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 23 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मैक्सवेल आखिरी गेंद पर आउट हुये। क्रिस लिन ने 14 रन बनाये।  दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिदी, क्रिस मौरिस और आंदिले फेहलुकवायो ने दो दो विकेट हासिल किये।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App