नवजोत सिंह सिद्धू जाएंगे पाक

By: Nov 26th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ — पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को पुष्टि की कि वह पाकिस्तान में 28 नवंबर  को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कॉरिडोर की आधारशिला रखने वाले हैं और श्री सिद्धू को पाकिस्तान ने आमंत्रित किया है। उसके बाद श्री सिद्धू ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री मखदूम शाह मोहम्मद कुरेशी को रविवार को पत्र लिखकर बताया कि उन्होंने अपने देश के विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगी है। श्री सिद्धू ने कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों के उठाए कदम को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा है कि यह दोनों देशों के लिए उस सफर की शुरुआत हो सकती है, जहां इतिहास की बाधाओं को तोड़कर दिलों और दिमागों की सीमाएं भी खुल जाएंगी और दोनों देशों के लोग शांति और समृद्धि के सांझा भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App