निरंकारी समारोह पर बम हमला, तीन मरे, 20 घायल

By: Nov 18th, 2018 7:16 pm

अमृतसर-पंजाब में अमृतसर के गांव अदलीवाल में रविवार सुबह निरंकारी सत्संग डेरा पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने बम फेंका जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत और 20 अन्य घायल हो गए हैं।  पुलिस महानिरीक्षक (वार्डर रेंज) एस.पी.एस. परमार सिंह ने बताया आज सुबह राजासांसी के गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी सतसंग भवन पर सत्संग समागम चल रहा था और इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने बम फेंका। इस हमले में तीन लोगों की माैत हो गई और बीस अन्य घायल हो गए। घायलों को अमृतसर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। बम की जांच के लिए फाेरेंसिक जांच दल को बुलाया गया है। निरंकारी बाबा देसा सिंह की सेवादार सिमरकौर ने बताया कि हमलावरों ने बाबा देसा सिंह को मारने के लिए उनकी तरफ बम फेंका था लेकिन हमलावरों को निशाना चूक गया। हमले में सिमरकौर भी घायल हुई है। सिमरकौर हमले में घायल अन्य 13 लोगों के साथ सरकारी अस्पताल में भर्ती है।  प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार हमलावर एक से ज्यादा थे जिनमें से दो नकाबपोश हमलावरों ने निरंकारी भवन के गेट पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी को पिस्तौल दिखा कर गेट खुलवाया और भवन में घुस गए तथा सत्संग समागम में बम फेंक कर फरार हो गए।
हमले के पश्चात दिल्ली, चंडीगढ़ और बटाला स्थित निरंकारी भवनों और अमृतसर हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलाके में तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) परमपाल सिंह गांधी और पुलिस अधीक्षक (डी) हरपाल सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App