नेरवा छठ पूजा को तैयार, सज गए बाजार

By: Nov 12th, 2018 2:27 pm

नेरवा । नेरवा में छठ पूजा के लिए बाज़ार सज चुके हैं ! सब्जी एवं फलों की दुकानों में इस पूजा में इस्तेमाल होने वाले फलों को विशेष रूप से सजाया गया है ! छठ पूजा मूल रूप से बिहारी मूल के लोगों का त्यौहार माना जाता है ! नेरवा में बिहारी मूल के प्रवासी लोगों की बहुत बड़ी तादाद है, लिहाजा यहां पर छठ पूजा की खूब धूम रहती है ! इस पूजा के लिए ये लोग नए नए परिधान पहन कर दो रात व एक दिन का निर्जल उपवास करते हैं ! यानी उपवास रखने वाला व्यक्ति दो रातों व एक दिन तक जल तक ग्रहण नहीं करता है ! यह पूजा तीन दिन तक चलती है ! पहले दिन खरना होता है जिसमे शाम को मीठे पकवान बनाये व खाये जाते हैं,जबकि दुसरे दिन अरब के रूप में छठ पूजा की जाती है ! छठ पूजा में परम्परागत पूजा सामग्री के आलावा गन्ना,चगोत्रा,अन्नानास,अनार,डाली सहित अदरक व अन्य फलों को रखा जाता है ! तीसरे यानी अंतिम दिन सूर्य भगवान् को जल चढ़ाने व पूरे विधि विधान से पूजा करने के बाद पूजा स्थल में रखी समस्त सामग्री को नदी में प्रवाहित किया जाता है ! इस सारी प्रक्रिया के बाद ही व्रतधारक द्वारा जल ग्रहण कर उपवास तोड़ा जाता है !

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App