नेरवा जनमंच में दूर हुईं जनता की शिकायतें।

By: Nov 4th, 2018 8:23 pm

शनिवार को हुई झमाझम के बाद रविवार को खिली धूप में नेरवा में सरकार का छठा जनमंच मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा की अध्यक्षता में शुरू हुआ। जनमंच में विभिन्न विभागों से संबंधित 160 शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें से 70 फीसदी शिकायतें विद्युत विभाग से संबंधित पाई गई। यह शिकायतें बिजली की तारें, ट्रांसफार्मर, खंभे बदलने ,लो वोल्टेज और बिजली की आंख मिचौली से संबंधित रहीं। इसके अलावा आइपीएच, राजस्व विभाग, कृषि, पशुपालन, परिवहन, शिक्षा, बागवानी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग आदि विभागों से संबंधित शिकायतें जनमंच में रखी गई। इनमें से अधिकांश शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। इसके अलावा स्थानीय महिलाओं द्वारा लगाया गया पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों का स्टाल कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने सभी विभागों को शिकायतों के शीघ्र निवारण के सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर डीसी शिमला अमित कश्यप, एसपी शिमला ओमापति जम्वाल सहित सभी विभागों के विभाध्यक्ष मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App