नेशनल में गूंजेगी ढोलक की थाप

By: Nov 24th, 2018 12:05 am

मंडी—अगर हौसले बुलंद हांे, तो मुकाम हासिल करने में कठिनाई नहीं होती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गरीब परिवार से संबंध रखने वाले बलद्वाड़ा स्कूल के नौवीं कक्षा छोटे उस्ताद अरुण कुमार ने। मंडी जिला के बलद्वाड़ा स्कूल के नौवीं कक्षा के अरुण कुमार के ढोलक की थाप राष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाएगी। बचपन से ही घर में बरतन बजाकर तैयारी करने वाले अरुण ने  राज्य स्तरीय कला उत्सव-2018 के ढोलक वाद्य यंत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने माता-पिता की मेहनत को पंख लगाकर नाम रोशन किया है। गरीब परिवार से संबंध रखने  वाले अरुण के माता-पिता घर-घर में शहनाई वादन के साथ-साथ मजदूरी करते हैं। हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय ढोलक वादन स्पर्धा के लिए अरुण कुमार एकमात्र छात्र है, जो अपनी कला का हुनर दिखाकर प्रदेश का नाम रोशन करेगा। छात्र द्वारा राष्ट्रीय स्पर्धा में चयनित होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बता दें कि कला उत्सव-2018 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की जिला सोलन में आयोजित की गई। स्पर्धा में शैलबाला राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलद्वाड़ा में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के छात्र ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अरुण कुमार के  पिता विनोद कुमार व माता सावित्री देवी के अनुसार अरुण घर के बरतन बजाकर अपने ढोलक बजाने का शौक पूरा करता रहा है।  अरुण का कहना है कि वह बड़ा होकर संगीत के क्षेत्र में नाम कमाना चाहता है। हालांकि स्कूल में संगीत विषय का कोई शिक्षक नहीं हैं, लेकिन स्कूल में प्रवक्ता राजेश कुमार ने अरुण कुमार का मार्गदर्शन किया है। शिक्षक ने हमेशा हौसला बुलंद रखने के लिए प्रेरित किया है, जिसकी बदौलत अरुण कुमार निरंतर सफलता की ओर बढ़ रहा है। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य राकेश धीमान, अंग्रेजी विषय व एनएसएस प्रभारी राम लाल, प्रवक्ता देवेंद्र, कुलदीप, रामलाल, रतन सिंह, कर्म भूषण, मनोहर लाल, विनोद कुमार सहित अन्य ने बधाई दी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App