पठानकोट में निकले भगवान विश्वकर्मा

By: Nov 9th, 2018 12:01 am

पठानकोट —श्रीविश्वकर्मा मंदिर पठानकोट में 65वां वार्षिक विश्वकर्मा जयंती महोत्सव अध्यक्ष देवराज सल्गोत्रा की अध्यक्षता में बड़े ही उत्साह और हर्ष के साथ मनाया गया गया। इस जयंती समारोह में अमित विज (विधायक, पठानकोट) मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। सुबह सात से नौ बजे तक हवन यज्ञ संपन्न हुआ। प्रातः दस बजे ध्वजारोहण हुआ। उसके पश्चात मंदिर में सम्मान समारोह संपन्न हुआ। श्रीविश्वकर्मा सभा पठानकोट की ओर से मुख्यातिथि विधायक अमित विज को धार्मिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दोपहर साढ़े 12 बजे मिलिट्री ग्राउंड से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में पठानकोट नगर के सम्मानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा में कई सुंदर- सुंदर झांकियों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया, जिनमें भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण, भगवान विश्वकर्मा और भगवान बजरंबली की झांकियां शामिल थीं। शोभायात्रा शहर के बाल्मीकि चौंक, सलारिया चौंक, गाड़ी आहाता चौंक, रामलीला ग्राउंड, मिशन चौंक, मिशन रोड, मैन बाजार, डाकखाना चौंक, गांधी चौंक से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान कई सामाजिक धार्मिक संस्थाओं ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया और फ्रूट के स्टाल लगाए। दो बजे के बाद मंदिर प्रांगण में विशाल लंगर लगाया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वकर्मा जी का प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मास्टर मोहन लाल, पूर्व विधायक अशोक शर्मा, चेयरमैन तारा चंद ठेकेदार, सचिव नरेंद्र कुमार (टीटी), खजांची प्रवीण कुमार, पूर्व पार्षद देसराज, नरिंदर, अनिल कुमार, नरेश पिंकी, सतपाल ठेकेदार, हंसराज, बाबू देसराज, सुरिंदर धीमान, समाजसेवक विजय पासी, सुरेश सल्गोत्रा, अनिल कुमार, व्यापार मंडल के चेयरमैन भारत महाजन, अध्यक्ष चाचा वेद प्रकाश, महासचिव अमित नैय्यर, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अश्वनी कुमार, जिला अध्यक्ष राजकुमार, ललित डोगरा, बैजनाथ कौशल, पवन शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, रवि कौशल व सतनाम सत्ता आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App