पदोन्नति कोटे में कटौती मंजूर नहीं

By: Nov 25th, 2018 12:02 am

टीजीटी कैडर से जुड़े अध्यापक संगठनों ने उप-प्रधानाचार्य पद का किया विरोध

 हमीरपुर —टीजीटी कैडर से जुड़े अध्यापक संगठनों ने मुख्याध्यापक से प्रधानाचार्य पद पर वर्तमान पदोन्नति कोटे में किसी भी प्रकार की कटौती का कड़ा विरोध किया है। संगठनों ने मांग की है कि वर्ष 2001 से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सृजित मुख्याध्यापकों के 236 पदों को तुरंत भरा जाए और सैनिक स्कूलों की तर्ज पर प्रदेश के सभी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में भी मुख्याध्यापकों के पद सृजित किए जाएं। इसके अलावा टीजीटी से पदोन्नति के समय लिए जाने वाले विकल्प को भी हटाया जाए। इस संदर्भ में सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने शनिवार को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में बैठक की। इसमें दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार मात्र 4500 सीधी भर्ती वाले प्रवक्ताओं के बहकावे में आकर टीजीटी कैडर से जुड़े 26 हजार अध्यापकों के हितों से खिलवाड़ न करें। संगठनों के पदाधिकारी स्कूलों में उप-प्रधानाचार्य के पदों का विरोध करते हैं और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मुख्य अध्यापकों के पदों की वकालत करते हैं। बैठक में हैडमास्टर आफिसर एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय गौतम, प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश महासचिव यशवीर जम्वाल, अध्यक्ष प्रदेश कोर कमेटी केवल ठाकुर, विज्ञान अध्यापक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज परिहार, कला स्नातक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कौशल, राकेश कानूनगो पूर्व प्रदेशाध्यक्ष टीजीटी कला, पदोन्नत प्रवक्ता संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जोगराज डोगरा, सुरेश कौशल टीजीटी कला प्रदेशाध्यक्ष, संजय ठाकुर, मदन ठाकुर, दलजीत ठाकुर, देश राज चौधरी, दुनी चंद, राकेश, पदोन्नत प्रवक्ता संघ से रविदास, हरिमन शर्मा, दलजीत चौहान, संदीप डढवाल, विज्ञान अध्यापक संघ से सुशील चौहान, सोनी शर्मा, अश्वनी ठाकुर, संजीव ठाकुर, बीआरसी दिनेश ठाकुर, प्रधानाचार्य नीलम शर्मा, रश्मी कौशल, पवन बाला, कमलेश सहित कई अध्यापक मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App