परिवहन निगम ने चलाईं अतिरिक्त बसें

By: Nov 11th, 2018 9:24 pm

अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के बाद भी भारी भीड़

प्रदेश के कई क्षेत्रों में यात्रियों को झेलनी पड़ी दिक्कतें

शिमला -दिवाली के लिए एचआरटीसी ने दूसरे राज्यों में रह रहे हिमाचली लोगों को घर लाने की व्यवस्था तो कर दी लेकिन अब दिवाली के बाद उनको छुड़वाने के लिए पहले से कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की। हालांकि निगम ने विशेष बसें चलाईं मगर पहले से यह व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में देरी से जागे परिवहन निगम ने सुविधा तो दी मगर फिर भी लोगों को खड़े-खड़े ही सफर करना पड़ा।  आलम यह रहा कि चार-पांच दिनों की छुट्टियों के बाद अब लोग बसों में खड़े रहकर धक्के खाते हुए अपने गंतव्यों तक जा गए। भारी भीड़ देखने के बाद निगम ने विशेष बसों की व्यवस्था की जोकि नाकाफी साबित हुई।

 बाहरी राज्यों को जाने के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को घंटों तक उन बसों का इंतजार करना पड़ रहा है जिनमें उनको बैठने के लिए सीट मिल जाए। बमुश्किल ऐसा हो रहा है वरना अधिकांश लोगों को तो खड़े-खड़े ही सफर करना पड़ा। परिवहन निगम से मिली जानकारी के अनुसार उसने विशेष बसें चलाईं। जिन रूटों पर यह बसें चलाई गईं उनमें हमीरपुर से चंडीगढ़ के लिए 20, हमीरपुर से होशियारपुर के लिए 3, हमीरपुर से बद्दी को 1, सुजानपुर से चंडीगढ़ को 4, नादौन से होशियारपुर को 2, बिलासपुर से चंडीगढ़ को 26, घुमारवीं से चंडीगड़ को 5, बिलासपुर से बद्दी को 2 बसें चलाई गईं। मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर यूनिट ने रविवार को 31 अतिरिक्त बसें चलाईं जबकि बिलासपुर यूनिट ने 42, नालागढ़ यूनिट से 28, देहरा यूनिट से 21, ऊना यूनिट से 43 अतिरिक्त बसें चलाई गईं। दिलचस्प बात यह है कि दोपहर तक इस तरह की अतिरिक्त व्यवस्था कहीं भी देखने को नहीं मिली। जब सुबह चलने वाली बसों में भारी भीड़ का पता निगम प्रबंधन को चला तो तुरंत अतिरिक्त बसों को चलाने के निर्देश दिए गए मगर लोगों को फिर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार को भी निगम अतिरिक्त बस सेवा प्रदान कर सकता है। निगम के मुख्य महाप्रबंधक एच.के.गुप्ता ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सेवा दी गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App