पहली को चंडीगढ़ आएंगे राष्ट्रपति

By: Nov 18th, 2018 12:01 am

चार दिवसीय मेगा अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले का आगाज करेंगे महामहिम

चंडीगढ़—भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पहली दिसंबर को परेड ग्राउंड, चंडीगढ़ में मेगा इंटरनेशनल एग्रीकल्चरल फेयर (अंतरराष्ट्रीय कृषि मेला) का उद्घाटन करेंगे। सीआईआई एग्रो टेक, भारत के प्रीमियर द्विवार्षिक चार दिवसीय कृषि प्रौद्योगिकी और व्यापार मेला है, जिसे भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा पहली दिसंबर से चार दिसंबर तक चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। इस बार का आयोजन फेयर का 13वां संस्करण है और इस वर्ष के लिए थीम ‘कृषि में प्रौद्योगिकी ः किसानों की बढ़ती आय’ है। राधा मोहन सिंह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार भी उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे। इस दौरान वीपी सिंह बदनौर, राज्यपाल-पंजाब और प्रशासक यूटी, चंडीगढ़ चार दिसंबर को समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। जारी एक बयान में सीआईआई एग्रो टेक के चेयरमैन अजय एस श्रीराम और चेयरमैन एवं वरिष्ठ प्रबंध निदेशक, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने कहा कि इस बार फेयर में पार्टनर कंट्री ग्रेट ब्रिटेन है, जबकि फोकस कंट्रीज में कनाडा और चीन हैं। इस बार दो स्पेशल पैवेलियन भी शामिल किए गए हैं, जिनमें स्टेट्स ऑफ  इंडिया पैवेलियन और कनाडा, चीन और यूके के कंट्री पैवेलियन शामिल हैं। इसके अलावा जर्मनी, इटली, स्पेन, नीदरलैंड और यूएसए भी एग्रीकल्चर फेयर में हिस्सा ले रहे हैं। सीआईआई एग्रो-टेक प्रदर्शनी क्षेत्र 110 प्रदर्शकों के साथ 16,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला होगा, जिसमें 103 घरेलू और सात अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक भी मेले में शामिल होंगे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App