पहली बार पीएसी में शामिल होगा महासंघ

By: Nov 20th, 2018 12:05 am

 केलांग—लाहुल-स्पीति कर्मचारी महासंघ अब परियोजना सलाहकार समिति की बैठकों में हिस्सा ले पाएगा। जनजातीय हलकों में पहली बार कर्मचारी महासंघ को पीएसी की बैठकों में शामिल किए जाने की आधिकारिक घोषणा हुई है। कृषि, आईटी एवं जनजातीय विकास मंत्री ने अराजपत्रित कर्मचारी संघ की बैठक में यह घोषणा की है। अब कर्मचारी वर्ग भी पीएसी  बैठक में हिस्सा लेकर जिले के विकास कार्यों के लिए बनने वाली योजनाओं में अहम भूमिका निभाएंगे। पीएसी बैठक में महासंघ के जिला अध्यक्ष और महासचिव को जाने की अनुमति होगी। जो परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में कर्मचारियों से जुड़े हितों की पैरवी कर सकेंगे। मारकंडा ने बताया कि यह जनजातीय जिला के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कर्मचारी संघ भी अब पीएसी की बैठकों में शामिल हो पाएंगे। इससे पहले महासंघ ने रविवार को कैबिनेट मंत्री मारकंडा के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया। महासंघ के अध्यक्ष मेघचंद प्रभुजी ने कहा कि पीएसी की बैठक में शामिल होने से संघ का रुतबा बढ़ा है। इसके लिए महासंघ केबिनेट मंत्री मारकंडा और जिला प्रशासन का आभारी है। महासंघ ने इस दौरान मारकंडा के समक्ष रोहतांग टनल से आने जाने की सुविधाएं सरकारी आवास का नवनिर्माण तथा मुरम्मत, आयकर में छूट, जनजातीय और शीतकालीन भत्तों में बढ़ोतरी अनुबंध और आउटसोर्स कर्मियों की वेतन में बढ़ोतरी तथा पुरानी पेंशन पालिसी बहाल करने का मामला उठाया।  महासंघ ने रेस्क्यू आपरेशन के दौरान सैकड़ों लोगों को रोहतांग टनल से सुरक्षित निकालने के लिए मारकंडा के आभार जताया। इस दौरान एसपी, एसडीएम  केलांग तथा उदयपुर समेत विभिन विभागों के अधिकारियों समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App