पांच दिव्यांगों ने पास किया सेट

By: Nov 4th, 2018 12:01 am

शिमला— एचपीयू के तीन दृष्टिबाधित विद्यार्थियों समेत कुल पांच सक्षम विद्यार्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) पास करके एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इससे पहले यूजीसी नेट उत्तीर्ण करने में भी विश्वविद्यालय के दृष्टिबाधित व शारीरिक सक्षम विद्यार्थियों ने रिकार्ड सफलता प्राप्त की थी। विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी के सदस्य और नोडल अधिकारी (विकलांगता मामले) प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि एमए (शिक्षा) के शारीरिक विकलांग छात्र मुकेश कुमार और राजनीति विज्ञान में पीएचडी कर रहे सतीश ठाकुर ने नेट उत्तीर्ण कर लिया। कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने सभी को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App