पुलिस ने सीएम को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

By: Nov 19th, 2018 12:05 am

संगड़ाह—मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के रविवार बाद दोपहर माईना हेलिपैड पहुंचते ही भाजपा नेताओं तथा जिला प्रशासन द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, लोकसभा सांसद वीरेंद्र कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी, सुरेश कश्यप व विनय कुमार, भाजपा नेता बलदेव तोमर, बलदेव भंडारी, बलबीर चौहान व प्रताप तोमर तथा उपायुक्त सिरमौर ललित जैन व एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। यूपी के मुज्जफरनगर से उपमंडल संगड़ाह के माईना हैलिपैड पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर के चौपर की लैंडिंग के साथ ही पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों से उनका स्वागत किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वह लगभग दो घंटे देरी से पहुंचे। मुख्यमंत्री के लेट होने के चलते मौजूद लोगों को दो घंटे इंतजार करना पड़ा। हालांकि सीएम के आगमन व मेले से उत्साहित मौजूद कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर नाटी कर उक्त समय बिताया। माईना गांव में मौजूद अस्थाई हेलिपैड अथवा मैदान में इस बार भी बिना राष्ट्रध्वज के ही पुलिस गार्द द्वारा सलामी दी गई। गत तीन वर्षों से यहां तिरंगा न लगने का कारण संबंधित अधिकारी चौपर से राष्ट्र ध्वज फटने की आशंका बताते हैं। औपचारिक स्वागत के बाद मुख्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी के उद्घाटन समारोह के लिए रवाना हुए तथा परंपरा के अनुसार भगवान परशुराम की पालकी को उठाया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App