पूर्व अमेरिकी सैनिक था कैलिफोर्निया का हमलावर

By: Nov 9th, 2018 10:30 am

पूर्व अमेरिकी सैनिक था कैलिफोर्निया का हमलावर

वाशिंगटन -अमेरिका में कैलिफोर्निया के एक बार में घुसकर वहां मौजूद लोगों पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहचान एक पूर्व अमेरिकी सैनिक के रूप में की गयी है। पुलिस के मुताबिक बार में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने वाला व्यक्ति 28 वर्षीय पूर्व मरीन सैनिक इयान डेविड लोंग था। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हमलावर डेविड लोंग अवसाद से पीड़ित था। इस हमले में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है। गोलीबारी की इस घटना में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
डेविड लोंग अपनी मां कॉलेन लोंग के साथ कैलिफोर्निया के न्यूबरी पार्क में रहता था। न्यूबरी पार्क घटनास्थल बार्डरलाइन बार एंड ग्रिल से 6.4 किलोमीटर दूर है। अधिकारियों ने बताया कि डेविड लोंग ने इस वर्ष अप्रैल में अपने घर में हंगामा कर दिया था जिसके कारण पुलिस को बुलाना पड़ा था। उस समय डेविड लोंग के मानसिक स्वास्थ्य की जांच करने वाले मनोवैज्ञानिकों के अनुसार वह एक प्रकार कि मानसिक बीमारी से पीड़ित था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App