पेट्रोल, डीजल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी

By: Nov 20th, 2018 10:58 am

नयी दिल्ली -अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण भारतीय बाजार में पेट्रोल और इस के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दोनों ईंधन के दामों में लगातार छठे दिन कमी दर्ज की गई।राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 14 पैसे और घटकर एक अगस्त के बाद सबसे कम 76.38 रुपये प्रति लीटर रह गयी। जबिक एक अगस्त को इसकी कीमत 76.31 रुपये प्रति लीटर थी। इस दौरान 4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड पर पहुंच गया था। इसी तरह डीजल 12 पैसे घटकर 71.27 रुपये प्रति लीटर रह गया। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 4 अक्टूबर के रिकार्ड भाव 91.34 रुपये की तुलना में करीब दस रुपए गिरकर मंगलवार को 81.90 रुपये प्रति लीटर रह गया। यहां डीजल 74.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में दोनों ईंधन के दाम क्रमशः 78.33 और 73.13 रुपये प्रति लीटर रह गए। चेन्नई में क्रमशः 79.31 और 75.31 रुपये प्रति लीटर रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App