प्रदेश कांग्रेस सचिव की बैठकों में गुटबाजी

By: Nov 28th, 2018 12:05 am

संगड़ाह— प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण मेहता के मंगलवार को संगड़ाह प्रवास के दौरान पार्टी की गुटबाजी साफतौर पर देखने को मिली। बस अड्डा बाजार में बाद दोपहर आयोजित संगड़ाह जोन की लोकसभा चुनाव संबंधी बैठक में न तो इसी इलाके से संबंध रखने वाले दर्जन भर मंडल पदाधिकारी हाजिर हुए और न ही युवा कांग्रेस तथा सेवादल से जुड़े इसी कस्बे के रहने वाले दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव विनोद कंठ तथा पूर्ण चंद, सोम प्रकाश, रिजवान व सुरेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता अथवा नेता ही मौजूद रहे। मंडल पदाधिकारियों के मौजूद न रहने के चलते बैठक में मौजूद लोगों की संख्या भी आम दिनों से कम रही। इससे पूर्व सोमवार को रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के ही हरिपुरधार में आयोजित पार्टी प्रभारी की बैठक में हालांकि सुक्खू गुट के बताए जाने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव बृजराज ठाकुर व स्वर्ण नेगी आदि मौजूद रहे, मगर वीरभद्र खेमे से संबंधित बताए जाने वाले बीडीसी संगड़ाह के उपाध्यक्ष दिलीप चौहान सहित अधिकतर मंडल पदाधिकारी गैर हाजिर रहे। संगड़ाह के बाद मंगलवार सायं ददाहू में हुई प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अरुण मेहता की बैठक में भी स्थानीय मंडल पदाधिकारी मौजूद नहीं रहे।

अध्यक्ष द्वारा भंग की जा चुकी है ब्लॉक इकाई

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव की बैठकों में ब्लॉक कमेटी पदाधिकारियों की गैर मौजूदगी का मुख्य कारण गत 29 अक्तूबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा रेणुकाजी व नालागढ़ ब्लॉक इकाइयों को भंग किए जाने संबंधी आधिकारिक बयान जारी किया जाना बताया जा रहा है। कांग्रेस मंडल महासचिव एमएस तोमर ने बताया कि उन्हें सोमवार व मंगलवार को होने वाली बैठकों संबंधी कोई जानकारी नहीं है। अब तक मंडल इकाई भंग करने संबंधी भी कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है। प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी की ताबड़-तोड़ बैठकों में तथाकथित ब्लॉक कमेटी की गैर मौजूदगी व गुटबाजी क्षेत्र में चर्चाओं में है। इस दौरान प्रदेश सचिव अरुण मेहता व बृजराज ठाकुर तथा विनोद कंठ व स्वर्ण नेगी आदि नेताओं ने गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा न दिए जाने को सिरमौर की करीब अढ़ाई लाख की आबादी के साथ धोखा करार दिया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App