प्रदेश की सभी चीनी मिले 25 नवम्बर से चालू होंगीःयोगी

By: Nov 17th, 2018 7:47 pm

गोरखपुर-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  राज्य सरकार का प्रयास है कि 25 नवम्बर तक सभी चीनी मिले प्रारम्भ हो जाये तथा फरवरी माह में  तीन नयी चीनी मिले भी संचालित हो जाये।  श्री योगी 384 करोड़ की लागत से बन रहे पिपराईच चीनी मिल का शनिवार को निरीक्षण कर कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चीनी मिल की डिजाइन को देखकर वहां कराये जा रहें कार्यो की भी जानकारी ली।    उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि सभी कार्यो को एक साथ कराया जाये और टाइमलाइन बनाकर कार्यो को पूरा करें। इस दौरान उन्होने पिपराईच मे ओवरब्रिज बनाने की सम्बंध में योजना बनाने के लिए निर्देश दिये। उन्होने  कहा कि गत 20 वर्षों से चीनी मिल बन्द पड़ी थी जिसके आसपास के गन्ना किसानों को काफी कठिनाई का समाना करना पड़ता था लेकिन अब चीनी मिल बन जाने से यहां के गन्ना किसानो को काफी लाभ मिलेगा।     मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली ऐसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त चीनी मिल होगा जहां पर 27 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी होगा। इसके अतिरिक्त यहां पर 12 महीने लगातार चलने वाली डिटस्लरी का भी निर्माण होगा जो कि प्रदूषण नियंत्रण के मानको के अनुरूप रहेगा। उन्होंने कहा कि पिपराइच चीनी मिल फरवरी 2019 से संचालित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App