प्रशिक्षित परिचालकों के लिए बने ठोस नीति

By: Nov 25th, 2018 12:02 am

 शिमला  —प्रदेश के प्रशिक्षित परिचालक संघ की बैठक शिमला में हुई। इसमें प्रदीप रपटा, लेखराज, लायक राम व रूप लाल की अध्यक्षता में कुछ अहम निर्णय लिए गए। बैठक में पूरे प्रदेश के करीब 300 प्रशिक्षित परिचालकों ने भाग लिया। इस बैठक में एचआरटीसी के द्वारा रखे जा रहे आउटसोर्सिंग के 325 परिचालकों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इसमें पूरे प्रदेश के प्रशिक्षित परिचालकों ने निराशा जताई और कहा कि निगम एवं सरकार ने उनके साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। जब-जब सरकार व निगम में परिचालकों की कमी होती रही, तब-तब प्रशिक्षित परिचालकों से काम लिया गया और प्रशिक्षित परिचालकों को झूठे आश्वासन ही देती रही। यहां तक कि परिवहन मंत्री ने प्रशिक्षित परिचालकों के आमरण अनशन को समाप्त करने के बाद दो महीने के अंदर ठोस नीति बनाने की बात कही थी, जो कि आज तक छह महीने के समाप्त होने के बाद कोई ठोस नीति नहीं बनाई है। प्रशिक्षित परिचालकों का कहना है कि सरकार व निगम आउटसोर्सिंस द्वारा रखे जा रहे परिचालकों को प्रक्रिया बंद करें और प्रशिक्षित परिचालकों के लिए ठोस नीति बनाए। यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो प्रशिक्षित परिचालक सरकार व निगम के विरुद्ध उग्र आंदोलन करेंगे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App