प्रिया व देवराज बैडमिंटन में चैंपियन

By: Nov 13th, 2018 12:05 am

मनाली—18वीं जिला कुल्लू ओपन इंडोर बैडमिंटन चैंपियनशिप मनाली के क्लब हाउस में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। देवराज ने ओपन सिंगल खिताब अपने नाम किया, जबकि चंद्रसेन रनरअप रहे।महिलाओं की ओपन चैंपियनशिप प्रिया ने जीती और सोनिया रनरअप रही। 50 वर्ष आयु वर्ग में विजय प्रथम व सुंदर रनरअप रहे।  50 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में राकेश और विजय विजेता रहे तथा चमन व रंजीत रनरअप रहे। 45 वर्ष आयु  वर्ग के सिंगल में शैलेंद्र प्रथम तथा चांद किशोर रनर अप रहे। 45 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में दोरजे तथा शामलाल प्रथम और राकेश तथा विजय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  इसी तरह 35 आयु वर्ग में तारा चंद प्रथम व लाल चंद द्वितीय, 35 वर्ष आयु वर्ग के डबल्ज में एंजिल और कपिल प्रथम, तारा चंद व लाल चंद ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 17 वर्ष आयु वर्ग के महिला सिंगल मुकाबले में शशि प्रथम व सृजन द्वितीय, 17 वर्ष आयु वर्ग के डबल्ज में हिमालवी और मुस्कान प्रथम तथा नंदिनी व सृजन द्वितीय स्थान पर रहे। लड़कों की 17 वर्ष आयु वर्ग की सिंगल प्रतिस्पर्धा में अरुण प्रथम व हिमांशु द्वितीय, 17 वर्ष आयु वर्ग के डबल मुकाबले में दीपांशु तथा हिमांशु प्रथम व कैलाश और प्रियांश द्वितीय स्थान पर रहे। लड़कियों के 19 आयु वर्ग में प्रिया प्रथम व सोनिया द्वितीय, 19 वर्ष आयु वर्ग डबल्ज में प्रिया और सोनिया प्रथम, हिमालवी व मुस्कान द्वितीय स्थान पर रहे। लड़कों की 19 आयु वर्ग सिंगल प्रतिस्पर्धा में देवराज प्रथम व कनु द्वितीय स्थान पर रहे। लड़कियों के अंडर 13 वर्ष आयु वर्ग सिंगल में साधना प्रथम व अंकिता द्वितीय, अंडर-13 वर्ष डबल्ज वर्ग में साधना व सरगम प्रथम तथा अंकिता व कनिका द्वितीय स्थान पर रहे। लड़कों के अंडर-13 वर्ष सिंगल में लक्ष्य प्रथम और मुनीश द्वितीय, अंडर 13 वर्ष डबल्ज में मुनीष व तेंजिन प्रथम तथा लक्ष्य व रिजुल द्वितीय स्थान पर रहे। लड़कयों के अंडर-15 वर्ष सिंगल में शशि प्रथम व हिमानी द्वितीय, अंडर-15 डबल्ज में हिमालवी व शशि प्रथम तथा मोनिका व तमन्ना द्वितीय स्थान परे रहे। लड़कों के अंडर-15 वर्ष सिंगल मुकाबले में राहुल प्रथम व अरुण द्वितीय, अंडर-15 डबल्ज में राहुल व सत्यम प्रथम तथा कैलाश व प्रियांश द्वितीय रहे। वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने सभी विजेता खिलाडि़यों को सम्मानित किया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App