बजट पर 10 सुझाव ही आए

By: Nov 4th, 2018 12:01 am

30 नवंबर तक दे सकते हैं राय, मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा विस्तृत प्रारूप

शिमला – अगले साल का वार्षिक बजट कैसा हो, इसके लिए प्रदेश के लोगों ने वित्त महकमे को सुझाव देने शुरू कर दिए हैं। वित्त विभाग की वेबसाइट पर जनता से सुझाव मांगे गए हैं, जिन पर वित्त विभाग की पूरी नजर है। सूत्रों के अनुसार पिछले दो-तीन दिन में ही 10 सुझाव वित्त विभाग के पास आ गए हैं और उम्मीद की जा रही है कि लोग काफी संख्या में अपने सुझाव सरकार को देंगे। प्रदेश के लोग जागरूक हैं और जागरूक लोगों से ही सरकार ने बजट बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं। लोग सरकार से क्या उम्मीद रखते हैं और राज्य की वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखते हुए क्या कुछ करना चाहिए इसके लिए जनता के सुझाव अमूल्य हैं। बता दें कि पिछले साल करीब डेढ़ दर्जन सुझाव जनता की ओर से आए थे। इन सुझावों में से कुछ नई योजनाओं पर भी सरकार ने अमल किया है। इसी तर्ज पर जयराम सरकार के दूसरे बजट में भी जनता की राय को शुमार किया जाएगा। जितने ज्यादा सुझाव लोगों द्वारा दिए जाएंगे, उतना अधिक उनका समावेश वार्षिक बजट में किया जाएगा। हालांकि इन सुझावों में से किस पर काम किया जा सकता है, यह संबंधित विभागों व सरकार को देखना है, लेकिन जागरूक लोगों की राय जितनी अधिक होगी उतना ही बजट बेहतरीन बनेगा। सूत्रों के अनुसार अगले बजट की डिजाइनिंग को लेकर वित्त विभाग के अधिकारियों ने आंतरिक बैठक की है। इस बैठक में तय किया गया कि अगले बजट, पिछले बजट से किस तरह से अलग होगा। क्योंकि वित्त विभाग की पुरानी टीम बदल चुकी है और नई टीम के साथ अगला बजट बनाया जा रहा है, लिहाजा इसमें नयापन होना तय है, लेकिन अभी तक बहुत कम ही सुझाव आए  हैं।

निवेश बेहद जरूरी

प्रदेश में निवेश बेहद जरूरी है, जो कि रुक चुका है। सरकार पर्यटन की ओर ध्यान दे रही है, जिसे अपनी बनाई गई योजनाओं को अभी सिरे चढ़ाना है। ऐसे में अगले साल की योजनाओं पर भी काम चल रहा है। शनिवार को हुई बैठक में भी महत्त्वपूर्ण चर्चाएं की गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App