बराड़ा में चलती बस से गिरा यात्री

By: Nov 25th, 2018 12:05 am

हमीरपुर—एचआरटीसी जंगलबैरी-शिमला बस से एक यात्री गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से यात्री को तुरंत हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि हमीरपुर डिपो की जंगलबैरी-शिमला बस जंगलबैरी से सुबह 6ः40 बजे शिमला के लिए रवाना हुई। शनिवार को बस लेट होने के चलते सपनेड़ा बस स्टेशन पर करीब नौ बजे पहुंची। बस का इंतजार कर रहे हुक्म चंद (44) पुत्र दमोदर राम निवासी बराड़ा बस में बैठ गए। हालांकि बस में भीड़ ज्यादा होने के चलते हुक्म चंद बस के दरवाजे पर ही खडे़ हो गए। बस स्टॉप से महज एक किलोमीटर दूर जाते ही हुक्म चंद अचानक बस से गिर गए। बताया जा रहा है कि चालक ने जैसे ही बराड़ा के नजदीक यात्रियों को उतारने के लिए बस रोकी, तो हुक्म चंद अचानक बस से गिर गए। उसके माथे और पीठ पर गंभीर चोटंे आई हैं। निगम के चालक व  परिचालक ने भी बस को वहीं पर रोक दिया और यात्री हुक्म चंद को वाहन के जरिए हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बस मंे सवार यात्रियों को निगम की अन्य बस में स्टेशन तक पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि हुक्म चंद ने हादसे के समय किराया भी नहीं दिया था। बस जैसे ही स्टॉप पर रुकी थी, तो तभी हुक्म चंद चलती बस से नीचे गिर गए। उनका कहना था कि इसमें निगम के चालक व परिचालक का कोई दोष नहीं है। वह अपनी गलती के चलते नीचे गिरे हैं। ऐसे में पुलिस भी मामला दर्ज नहीं कर पाई है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App