बस्सी-समलोग के लिए चली बस

By: Nov 30th, 2018 12:05 am

भोरंज —बस्सी से बलोह, भकरेड़ी व समलोग के लिए एचआरटीसी की बस गुरुवार सुबह चल पड़ी है। इसकी शुरुआत भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर की। बलोड़ व समलोग के ग्रामीणांे ने बस के पहुंचने पर समलोग मंे स्वागत व मिठाई खिलाकर सबका मुंह मीठा करवाया। सभी लोगांे ने विधायक कमलेश कुमारी का बस चलाने पर आभार जताया। ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से इस मुद्दे को गुरुवार के अंक मंे उठाया था। गौरतलब है कि भकरेड़ी स्थित आईटीआई के प्रशिक्षु जो आईटीआई के लिए लगभग चार किलोमीटर पैदल सुबह-शाम प्रशिक्षण के लिए जाते है व गांव भोरंज, बलोह, भकरेड़ी व समलोह के ग्रामीण को सड़क होने के बावजूद बस से वंचित रहना पड़ रहा था। इसी बात को लेकर यह समस्या आरएम हमीरपुर से उठाई गई, तो एचआरटीसी हमीरपुर ने मंगलवार सुबह नौ बजे से इस सड़क मार्ग पर बस चलाए जाने की समयसारिणी सहित घोषणा कर दी, लेकिन मंगलवार को समलोग, बलोह तथा आईटीआई के प्रशिक्षु सुबह बस का इंतजार करते रहे, लेकिन बस नहीं चली, लेकिन गुरुवार सुबह निर्धारित समय पर बस चलने से बलोह, समलोगवासियों ने विधायक कमलेश व आरएम हमीरपुर का गर्मजोशी से स्वागत किया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App