बिना बिल सामान से लदीं गाडि़यां जब्त

By: Nov 29th, 2018 12:05 am

चंबा—आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने बुधवार को बिना ई-वे बिल और बिल के बिना सामान से लदे दो वाहनों को पकड़ने में सफलता हासिल की। वाहन चालक विभागीय टीम से पूछताछ के दौरान ई-वे बिल व बिल पेश नहीं कर पाएद्व जिस पर विभागीय टीम ने वाहन चालकों से कर सहित कुल एक लाख 18 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। इस विभागीय कार्रवाई से बिना ई- वे बिल व बिल के सामान लाकर सरकार को टैक्स का चूना लगाने वालों में हड़कंप मच गया है।  जानकारी के अनुसार बुधवार को आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने जिला के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर दर्जनों वाहनों को खंगाला गया है। इस दौरान टीम ने जहां एक वाहन को बिना ई- वे बिल के सामान लाते हुए दबोचा तो वहीं एक ऐसे वाहन को भी पकड़ने में सफलता हासिल की, जिसमें सामान तो था, लेकिन उससे संबंधित कोई बिल नहीं था। ऐसे में विभाग द्वारा उक्त दोनों मामलों में एक लाख रूपए रुपए कर सहित जुर्माना वसूला गया है।  आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने बिना बिल के सामान लाने वाले से 70 हजार, जबकि बिना ई-वे बिल के सामान लाने वाले से 48 रुपए कर सहित जुर्माना वसूल किया गया है। बतातें चलें कि नियमानुसार 50 हजार रुपए से अधिक के सामान की ढुलाई पर ई-वे बिल अनिवार्य है। उधर, आबकारी एवं कराधान विभाग के उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी चंबा नविंद्र सिंह ने बुधवार को बिना ई-वे बिल और बिल के सामान ला रहे दो वाहनों के पकडे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों से नियमानुसार कर सहित एक लाख 18 हजार रूपए जुर्माना हासिल किया गया है। उन्होंने दोहराया कि टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App