बिलासपुर में ई-टैक्सी सेवा का विरोध

By: Nov 29th, 2018 12:10 am

बिलासपुर—दि बिलासपुर ऑटो रिक्शा यूनियन ने शहर में एचआरटीसी की ई-टैक्सी सेवा का विरोध किया है, साथ ही निगम की शहर में विभिन्न जगहों से होकर चलाई जा रही बसों का भी कड़ा विरोध किया है। बुधवार को ऑटो रिक्शा यूनियन ने एडीएम विनय कुमार को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में ई-टैक्सी और विभिन्न सेक्टरों से होकर बसें चलाई जा रही हैं, जिसका कड़ा विरोध करते हैं। यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जहां पहले से सैकड़ों ऑटो अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं इस तरह से निगम की बसें व ई-टैक्सी चलाना उचित नहीं है। इसलिए निगम द्वारा शहर में घुमाकर चलाई जा रही सात बसों व ई-टैक्सी सेवा को जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से बंद करे, अन्यथा यूनियन को संघर्ष का रास्ता अपनाने पर मजबूर हो जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व परिवहन निगम की होगी। यूनियन के प्रधान मोहम्मद रफी ने बताया कि शहर में 200 ऑटो आपरेटर कार्यरत हैं और पथ परिवहन निगम की ई-टैक्सी सेवा व शहर से घुमा कर चलाई जा रही बसों के कारण ऑटो रिक्शा के कारोबार पर सीधा असर पड़ा है। इससे शहर के 200 आपरेटरों के परिवारों पर आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।  उन्होंने कहा कि निगम व जिला प्रशासन को ई-टैक्सी व निगम की बसों को ऐसे क्षेत्रों में चलाए, जहां ऑटो रिक्शा की सुविधा नहीं है। इस मौके पर सुरेंद्र राणा, रविंद्र कुमार, भगत सिंह वर्मा, परवेश चंदेल, संजीव कुमार, राजेश, अंशुल, मदन, अंशुल,  नरेश व ललित कुमार मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App