बीएसएनएल लगाएगा 620 नए टावर

By: Nov 24th, 2018 12:05 am

 शिमला —बीएसएनएल राज्य में थ्री जी के 620 नए टावर स्थापित करेगा। राज्य के विभिन्न जिलों में उक्त टावर वर्ष 2019 के दौरान स्थापित किए जाएंगे। बीएसएनएल ने नए टावरों को स्थापित करने के लिए सभी औपचारिकता पूर्ण कर दी है। उपकरणों के राज्य में पहुंचते ही नए टावरों को स्थापित करने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इस वर्ष बीएसएनएल द्वारा राज्य में थ्री जी के 600 नए टावर स्थापित किए गए हैं। नेटवर्क व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए ज्यादा टावर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए हैं। बीएसएनएल के महाप्रबंधक एम सी सिंह ने बताया कि नेटवर्क व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए राज्य भर में नए टावर स्थापित किए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क देने के लिए दिसंबर माह के दौरान 74 नए टावर स्थापित किए जा रहे हैं। यह सभी टावर फॉर जी के होंगे। जबकि वर्ष 2019 में बीएसएनएल राज्य में 620 नए टावर स्थापित करने जा रहे हैं। इन टावरों को स्थापित करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दी गई हैं।

सर्दियों में नहीं झेलनी पड़ेगी समस्या

महाप्रबंधक एमसी सिंह ने बताया कि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को इस विंटर सीजन के दौरान नेटवर्क खराबी की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। खासतौर पर ऊपरी शिमला के ग्रामीणों को बर्फबारी के दौरान इस मर्तबा दिक्कतों से दो चार नहीं होना पड़ेगा। इस बाबत फील्ड स्टाफ को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App