बेगानी सरकार में अपना कार्यक्रम

By: Nov 21st, 2018 12:01 am

सर्व कल्याणकारी संस्था का समारोह राजेंद्र राणा के लिए चैलेंज

हमीरपुर  – सर्व कल्याणकारी संस्था 25 नवंबर को सुजानपुर के चौगान में अपने वार्षिक समारोह का आयोजन करने जा रही है। हालांकि समारोह का आयोजन नई बात नहीं है। पिछले 15 वर्षों से यह समारोह मनाया जा रहा है। इस बार संस्था का 16वां वार्षिक समारोह होगा। बड़ी बात यह है कि संस्था का यह समारोह इस बार बगैर सत्ता के होगा। भले ही  संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र राणा सुजानपुर हलके के विधायक हैं, लेकिन यह भी सच हैं कि वह चारों तरफ से विरोधियों से घिरे हुए हैं। सत्तापक्ष भाजपा के लोगों से तो उन्हें मुकाबला करना ही पड़ रहा है, साथ ही कांग्रेस के लोगों के तीरों से भी उन्हें खुद को बचाना पड़ रहा है। संस्था के इस कार्यक्रम के बहाने अपनी ताकत का एहसास करवाने के लिए हालांकि राणा ने कांग्रेस के बड़े दिग्गजों और कई बड़ी शख्सियतों को न्योता भेजा है, लेकिन कौन-कौन आता है यह देखने वाली बात होगी।  जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया गया है, जबकि पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि बुलाया गया है। इनके अलावा कई पूर्व मंत्रियों,  विधायकों व पूर्व विधायकों समेत हिमाचल, पंजाब और हरियाणा की कई शख्सियतें को भी निमंत्रण भेजने की बात कही जा रही है। बताते चलें कि 2012 में जब राणा कांग्रेस में शामिल हुए थे, तब से लेकर कांग्रेस के सत्ता में रहते जो भी संस्था के समारोह हुए, उनमें काफी जलबा देखने को मिलता रह, क्योंकि तब वीरभद्र सिंह प्रदेश की सत्ता में थे।  राणा क्योंकि वीरभद्र के बेहद करीबियों में माने जाते हैं इसलिए तत्कालीन सीएम की मौजूदगी ही विरोधियों को खामोश करने के लिए काफी थी। अब वीरभद्र सिंह भले ही राणा के साथ हैं, लेकिन उनके पास आज सत्ता नहीं हैं। सुजानपुर हलके में जब कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ही विधायक के खिलाफ बोल सकते हैं, तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि राणा की राह में कितने अंगारे हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App