भरमौर में तीन मंजिला मकान राख

By: Nov 9th, 2018 12:10 am

भरमौर—उपमंडल मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध चौरासी मंदिर परिसर के निकटवर्ती एक मोहल्ले में तीन मंजिला मकान में बुधवार देर शाम अचानक आग लग गई। जिसके चलते मकान की एक मंजिल आग की भेंट चढ़ गई है। लकड़ी से बने इस पुराने मकान में एक परिवार ही रह रहा था, जबकि मकान के शेष हिस्से मेें घास और पशुओं को रखा जाता था। बहरहाल स्थानीय युवाओं और फॉयर बिग्रेड की मुस्तैदी से दीपावली की रात एक बडा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार भरमौर स्थित साहणू मोहल्ले में बुधवार देर शाम को अचानक आग लग गई। मोहल्ले के बीचोबीच स्थित यह मकान काफी पुराना है और इसके काफी हिस्सेदार भी है। जबकि मौजूदा समय में यहां पर जानकी देवी का परिवार ही रहता था। इस बीच फॉयर बिग्रेड खडामुख को मामले की सूचना मिलने पर तुरंत एक टीम भी मौके पर पहंुच गई। लिहाजा यहां पर आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं मामले का पता चलते ही एडीएम भरमौर पीपी सिंह भी मौके पर पहंुच गए थे। ग्राम पंचायत भरमौर की प्रधान सुलोचना देवी का कहना है कि स्थानीय युवाओं की सूझबूझ और मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं, फॉयर बिग्रेड कर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। उधर, एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम को यह घटना हुई है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार भरमौर को रात को ही पीडि़त परिवार के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था के आदेश दे दिए गए थे। उन्होंने कहा कि पीडि़त को प्रशासन की ओर से सरकारी मैनुअल के तहत राहत प्रदान की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App