भाजपा समर्थित पार्षदों की तैनाती पर चर्चा गर्म

By: Nov 3rd, 2018 12:05 am

सुजानपुर —नगर परिषद सुजानपुर में भाजपा समर्थित मनोनीत पार्षदों की तैनाती कब होगी, सवालिया निशान बना हुआ है। भाजपा सरकार को सत्ता में आए हुए एक वर्ष होने को है, लेकिन उसके बावजूद नगर परिषद सुजानपुर में भाजपा पार्टी अपने मनोनीत पार्षदों को मनोनीत करने में पूरी तरह असमर्थ रही है। ऐसे में सुजानपुर शहर में अटकलों का दौर शुरू हो गया है, क्योंकि पूर्व में जब नगर परिषद सुजानपुर पर वर्ष 2010 में भाजपा का कब्जा था और प्रदेश में धूमल सरकार थी, उस समय भी नगर परिषद सुजानपुर में मनोनीत पार्षद उस समय तैनात किए गए थे, जिस समय सरकार अंतिम महीनों में चल रही थी। मात्र दो महीने पहले सरकार की ओर से तीन मनोनीत पार्षद नगर परिषद में मनोनीत किए गए, लेकिन यह तीनों पार्षद उस समय नगर परिषद की एक भी मासिक बैठक में भाग नहीं ले सके थे। अब जहां एक बार पुनः प्रदेश में भाजपा सरकार है और नगर परिषद सुजानपुर में भाजपा का कब्जा है। इसके साथ ही नगर परिषद का कार्यकाल तीसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है। हालांकि नगर परिषद सुजानपुर में कुछ माह पहले तीन मनोनीत पार्षदों के नाम फाइनल कर दिए गए थे, जिसमें वार्ड नंबर एक से सुमन महाजन, वार्ड नंबर तीन से सुधीर भटनागर और डोली वार्ड से डा. देशराज चौधरी का नाम सामने आया था, लेकिन वार्ड नंबर एक के सुमन महाजन जिन्होंने वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा था और वह चुनाव हार गए थे। इसके चलते उनके मनोनीत पार्षद बनने पर आपत्ति दर्ज हो गई थी और यह सारा मामला खटाई में पड़ गया था। अब एक बार फिर से नगर परिषद सुजानपुर में मनोनीत पार्षद बनाने के लिए कवायद शुरू हुई है और इस बार तीन के स्थान पर चार मनोनीत पार्षद बनाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App