भारत इस बार नहीं जीता तो ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत सकेगा: डीन जोंस

By: Nov 30th, 2018 2:48 pm

Virat Kohli

पूर्व कंगारू बल्लेबाज डीन जोंस को नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम आगामी टेस्ट सीरीज में भारत को हरा सकेगी और उन्होंने मेजबान को भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘उकसाने’ से बचने की भी सलाह दी.स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम उतनी मजबूत नहीं लग रही, जिससे भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.जोंस ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘भारत अगर यह सीरीज नहीं जीत सका तो ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत पाएगा. भारत हर प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया से मीलों आगे हैं, लेकिन क्या उन्हें यह भरोसा है और क्या उनके तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे.’जोंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत 2-0 या 3-0 से जीतेगा, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया एक भी टेस्ट जीत सकेगा.’

‘भारत को जीतनी है सीरीज, तो ओपनरों को खेलनी पड़ेगी बड़ी पारी’

जोंस ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना काफी कठिन है. लेकिन, इस टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के रनों का 40 प्रतिशत बनाते हैं. उनकी जगह कौन लेगा.’गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया का मैदान पर बर्ताव सुर्खियों में है. ऑस्ट्रेलियाई आक्रामकता से समझौता करने के लिए टीम की आलोचना हो रही है. लेकिन, जोंस ने कहा कि कोहली से छींटाकशी से टीम को बचना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘उससे बात ना करें या उसे उकसाए नहीं. उसे अपना दोस्त बनाकर खेलें.’

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App