भारत में लॉन्च हुई जावा , रॉयल एनफील्ड को मिलेगी टक्कर

By: Nov 15th, 2018 3:01 pm

Jawa

रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने भारतीय बाजार में पॉपुलर टू व्हीलर कंपनी जावा ने अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है. कंपनी ने 22 साल के बाद वापसी की है. कंपनी इस बाइक की कीमत 1.64 लाख रुपये रखी है जबकि जावा 42 की कीमत 1.55 लाख रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने फैक्ट्री कस्टम बॉबर भी पेश किया है जिसे Jawa Perak कहा जाएगा. इसकी कीमत 1.89 लाख रुपये है जिसकी बिक्री बाद में होगी.जावा  के दो वेरिएंट्स मे 293cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो BS6 मानक का है. कस्टम Perak का इंजन 334cc का है और यह भी सिंगल सिलिंडर है.भले ही यह बाइक रेट्रो डिजाइन की है, लेकिन इसमें दिए गए फीचर्स एडवांस्ड हैं. लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 27bhp देता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन है, जबकि रियर में गैस चार्ज्ड सॉक एबजॉर्बर दिया गया है. जावा 300 में एबीएस सिस्टम दिया गया है और इसका वजन 170 किलोग्राम है.जावा मोटरसाइकिल की बिक्री देश भर में कंपनी के इंडिपेंडेंट नए डीलर्शिप पर होगी. जावा और जावा 42 बुक कराने के लिए कस्टमर्स को वेबसाइट पर जाना होगा. इनका निर्माण मध्य प्रदेश के पीतमपुर प्लांट में होगा.भारतीय बाजार में जावा की ये बाइक्स सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड की Classic 350 को टक्कर देंगी. जावा बाइक्स पूरी तरह से 70 के दशक की रेट्रो डिजाइन पर आधारित हैं. एक समय में जावा भारत सहित पूरी दुनिया में मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड थी. लेकिन भारत से कंपनी ने 1996 में अपना बिजनेस बंद कर दिया. अब भारत में कंपनी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ पार्टनर्शिप करके दुबारा से एंट्री की है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App