मंडी की दुकानों में छापे, खराब मिठाई बेचने वालों की खैर नहीं।

By: Nov 3rd, 2018 3:52 pm

फेस्टिवल सीजन के दौरान मिठाइयों की गुणवत्ता जांचने का सिलसिला लगातार जारी है। फूड सेफ्टी एंड रेगुलेशन विभाग के नामित अधिकारी अनिल शर्मा ने दो दिन के भीतर 20 दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 12 मिठाई विक्रेताओं को नोटिस भी थमाए गए हैं। जोगिंद्रनगर, पद्धर, मंडी शहर, नेरचौक, सुंदरनगर और चैलचौक में अब तक मिठाई की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान 60 से ज्यादा मिठाई की दुकानें जांची जा चुकी हैं, जिसमें करीब 40 मिठाई विक्रेताओं को नियम पूरे न करने पर नोटिस भी थमाए गए हैं। नोटिस पाने वाले मिठाई विक्रताओं को विभाग के नामित अधिकारी को 14 दिनों के भीतर लिखित में जवाब देना होगा। शनिवार को नामित अधिकारी अनिल शर्मा ने मंडी शहर के आसपास की मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App