मंडी सम्मेलन के लिए विधायक ने कसी कमर

By: Nov 24th, 2018 12:05 am

करसोग —आगामी 28 नवंबर को जिला मुख्यालय मंडी में आयोजित होने वाले पन्ना प्रमुख महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए इन दिनों भाजपा कार्यकर्ता तथा विधायक हीरालाल साहित मंडल भाजपा कार्यकारिणी खूब पसीना बहा रही है। भाजपा मंडल करसोग के सभी पदाधिकारी तथा भाजपा युवा मोर्चा साहित भाजपा से जुड़े सभी संगठन के पदाधिकारी पिछले कई दिनों से 28 नवंबर वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। स्थानीय विधायक हीरालाल तथा विस्तारक विनय कश्यप,राकेश राणा,परमानंद,केहर सिंह ने बताया कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन के लिए विधानसभा के सभी लोगों को निमंत्रण पत्र उनके घर तक पहुंच के प्रदान किया जा रहा है तथा आग्रह किया जा रहा है कि वह मंडी में आयोजित होने वाले पन्ना प्रमुख महासम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार तथा भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में आम जनता को जहां जागरूक किया जा रहा है वहीं योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है कि किस प्रकार केंद्र सरकार के माध्यम से प्रदेश में विकास कार्यों को धनराशि मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा के माध्यम से मिली है तथा केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना आदि अनेकों विकास योजनाओं सहित समाज की योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। विधायक हीरालाल तथा विधानसभा प्रभारी विस्तारक संतोष राज नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही वृद्धा पेंशन में 10 साल की अवधि कम करते हुए 70 साल में वृद्धा पेंशन देने का ऐतिहासिक समाजिक फैसला लिया, जिसके चलते अब प्रदेश में 70 साल के सभी लोगों को वृद्धा पेंशन मिल रही है। इसी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री गृहणी योजना, आवास योजना आदि अनेक योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App