मटमैला पानी पीने को ऊना मजबूर   

By: Nov 28th, 2018 12:05 am

ऊना—ऊना शहर के वार्ड नंबर एक के बाशिंदे कई दिनों गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। पीने के पानी में मिट्टी आने से लोगों ने आईपीएच विभाग के खिलाफ गहरा रोष जताया है। मटमैला पानी आने से लोगों को छान-छान कर पानी पीना पड़ रहा है। वहीं, जब हाथ-मुंह धोने के लिए पानी इस्तेमाल करते हैं तो हाथों सहित चेहरा भी मिट्टी से सन जाता है। मिट्टी युक्त पानी आने से लोगों को बीमारियांे के लगने का खतरा भी सता रहा है। अगर ऐसा ही दूषित पानी आईपीएच विभाग द्वारा पहंुचाया जाता रहा तो लोग बीमारियों की चपेट में आने लगेंगे। वार्ड निवासी सन्नी आंगरा सहित अन्य लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इनके पीने के पानी में मिट्टी आ रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो विभाग व सरकारें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के दावे करते हैं और इनके विज्ञापनों पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही होती है। वार्डवासियों ने मांग की है कि उन्हें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। वहीं, इस संबंध में आईपीएच विभाग के एक्सियन नरेश धीमान का कहना है कि शिकायत उनके पास आई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत उस पंप को बंद करवा दिया गया है। यह पंप अभी करीब डेढ़ महीने पहले ही शुरू करवाया था। तब तक वार्ड नंबर एक में दूसरे पंप से पानी सप्लाई किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो टैंकर भी उपलब्ध रहेगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App