मटाहणी स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह

By: Nov 23rd, 2018 12:05 am

हमीरपुर—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहणी का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शिरक्त की। मुख्यातिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। इसलिए बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इसके साथ ही नशा तथा अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर  अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि  शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है तथा जिला हमीरपुर में 261 सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करें। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि ने शिक्षा तथा अन्य स्कूली गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से छह हजार रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने स्कूल की चारदिवारी तथा खेल मैदान के लिए बजट का प्रावधान करवाने का आश्वासन भी दिया।  इससे पहले स्कूल प्रधानाचार्य मुस्ताक मोह मद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस स्कूल की दस जमा दो कक्षा की छात्रा मनीषा कुमारी का हाकी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन होना स्कूल तथा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर बलदेव धीमान मंडलाध्यक्ष, राजेश गौतम महासचिव, सुमन कपिल महिला मोर्चा अध्यक्ष, रघुवीर सिंह बूथ अध्यक्ष,  एसएमसी प्रधान पंकज भारद्वाज के अतिरिक्त रेणु शर्मा, उत्तम ठाकुर, डा. रूप चंद, रतन चंद शर्मा, फिल्लूदीन  तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App