मासेओ पुल की फट्टे टूटे…सरकार-प्रशासन के दावे झूठे

By: Nov 29th, 2018 12:05 am

 हिमगिरी-चुराह को जोड़ने वाला पुल जर्जर होने से जान जोखिम में डाल कर आर-पार जा रहे ग्रामीण

सलूणी  —लगभग चार दशक पहले निर्मित हुआ हिमगिरी क्षेत्र की तीन पंचायतों को चुराह के साथ पैदल जोड़ने वाला एक मात्र मासेओ पुल अनदेखी के चलते हादसों को न्योता दे रहा है। घोड़ा-खच्चर तो दूर पुल पर आम जन को चलना भी खतरे से खाली नहीं हैं। क्षेत्र वासियों की कई दफा मांग करने के बाद भी आज दिन तक प्रशासन एवं सरकार की ओर से पुल की सुध नहीं ली है। अब लोग इस पर सवाल उठाने लगे हैं कि अब प्रशासन भी किसी अनहोनी घटन के इंतजार में बैठा है। जहां-जहां इसकी लकड़ी के फट्टे टूट चुके हैं। वहां लोगों ने पत्थर रख कर इसे चलने लायक बनाया है। जिस पर चलना एक साहसिक और रोमांचकारी कार्य से कम नही है। पंजेई पंचायत प्रधान ओम प्रकाश खन्नाए चीह पंचायत उपप्रधान राकेश खन्ना, वार्ड पंच जानकी देवी, हिमगिरी के पूर्व समिति सदस्य धर्म सिंह, स्थानीय वासी राजेश, नजीर मोहम्मद, इरशाद,  नर सिंहए मान सिंह व अमर सिंह आदि ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण क्षेत्र में कार्यरत परियोजना द्वारा लगभग 40 वर्ष पूर्व करवाया गया था। मगर उसके बाद न तो परियोजना ने इसकी सुध ली और न ही प्रशासन ने। उन्होंने कहा कि उनकी पंचायतों के लिए सबसे नजदीक पैदल आने-जाने का यही एक रास्ता है, लेकिन उक्त पुल के खस्ताहाल होने के कारण जान जोखिम में डालकर इसे पार करना है। कई बार पंचायतों से प्रस्ताव डाल इसकी मरम्मत की मांग की जा चुकी है। मगर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया और अब पुनः चीह पंचायत से प्रस्ताव डाल इसकी मरम्मत की प्रशासन से मांग की गई है। उन्होंने मांग की  है कि प्रशासन उनकी इस ज्वलंत समस्या की ओर ध्यान दे, ताकि लोगों की आवाजाही भय मुक्त और सुगम हो सके।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App