मेघालय के गवर्नर का विवादित ट्वीट

By: Nov 27th, 2018 12:04 am

शिलांग — 26/11 आतंकी हमलों को लेकर मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय का एक विवादित ट्वीट सामने आया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से भारत के संबंधों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने मुसलमानों को छोड़कर, सभी मासूमों को मारा था। ट्वीट पर विवाद होने और खुद को गलत पाने के बाद तथागत ने अपना ट्वीट डिलीट किया और माफी मांगी है। तथागत ने दोपहर एक बजे के बाद किए अपने ट्वीट में लिखा था कि सोमवार को मुंबई में पाकिस्तान की मदद से हुए मासूमों के नरसंहार (मुस्लिमों को छोड़कर) की दसवीं बरसी है, जिसे 26/11 कहा जाता है। क्या किसी को याद है कि हमने पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक संबंध जरा भी कम किए हैं (या तो खुद ये संबंध तोड़े जाएं या तो युद्ध के लिए तैयार रहें)? मेघालय के गवर्नर के ट्वीट को लेकर विवाद हो गया, क्योंकि जान गंवाने वालों में बड़ी संख्या में मुस्लिम भी शामिल थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App