मेडिकल कालेज में खामियां

By: Nov 28th, 2018 12:05 am

हमीरपुर—डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज में हुए एमसीआई के दो दिवसीय दौरे के दौरान सामने आई भारी खामियों ने मेडिकल कालेज को हिला दिया है। एमसीआई द्वारा पैक की गई रिपोर्ट ने कालेज प्रशासन की सांसे फुला कर रख दी हैं। एमसीआई की टीम मेडिकल कालेज का रिकार्ड खंगालकर साथ ले गई। बताया जा रहा है कि सैकड़ों पन्नों का रिकार्ड टीम ने अपने कब्जे में लिया है। वहीं, मेडिकल काउसिंल को रिकार्ड की लिस्ट बनाकर मेल भी की गई है। अब इस रिकार्ड का मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया आकलन करेगी। इसके बाद हमीरपुर मेडिकल कालेज के आगामी सत्र के संचालन का प्रारूप तय होगा। फिलहाल इस दो दिवसीय दौरे में मेडिकल कालेज में कई तरह की खामियां सामने आई हैं। मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे टीम सारा रिकार्ड अपने साथ लेकर चली गई। जानकारी के अनुसार वर्तमान में मेडिकल कालेज हमीरपुर में सेवाएं देने आए डाक्टर्ज के लिए अस्पताल में बैठने तक की जगह नहीं है। वहीं, स्टाफ नर्स के भी करीब 100 पद रिक्त चल रहे हैं। इसके साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की भी भारी कमी मेडिकल कोलज झेल रहा है। वहीं, हैरत की बात है कि मेडिकल कालेज में इंडोस्कॉपी की सुविधा तक नहीं है। यहां स्थापित इंडोस्कॉपी मशीन की पिछले करीब एक साल किसी भी मरीज को सुविधा नहीं मिली। इंडोस्कॉपी मशीन को चलाने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक मेडिकल कालेज में नहीं है। इन सभी बातों का भी एमसीआई की रिपोर्ट में जिक्र है। मेडिकल कालेज बनने के बाद यहां चिकित्सकों की तादाद भी लगातार बढ़ी है। वर्तमान में करीब 110 चिकित्सक मेडिकल कालेज के लिए तैनात हैं। इनमें से करीब 50 की रेगुलर सेवाएं अस्पताल में ली जा रही हैं। कई बार ओपीडी में ही तीन-तीन डाक्टर बैठे देखे जाते हैं। जब तक मेडिकल कालेज का नया भवन तैयार नहीं होता, दिक्कतें बरकरार रहेंगी। फिलहाल टीम ने मेडिकल कालेज के लिए आए सभी डाक्टरों के रिकार्ड सहित मेडिकल कालेज की खामियों की रिपोर्ट भी मेडिकल काउसिंल को सौंपी है। माना जा रहा है कि करीब दो महीने का वक्त एमसीआई अपनी रिपोर्ट सौंपने में लगा सकती है। एमसीआई से कालेज को हरी झंडी मिलने के बाद ही आगामी सत्र के संचालन पर मुहर लगेगी।

एमसीआई टीम में ये डाक्टर  रहे शामिल

बीते सोमवार को राधाकृष्णन मेडिकल कालेज में निरीक्षण के लिए पहुंची एमसीआई की टीम में डा. एसएस चैटर्जी, डा. राजेश संग्राम व डा. बैंकटेस शामिल रहे। तीनों ने मेडिकल कालेज पहुंचते ही तीन टीमें बना डालीं। तीनों टीमों ने एक साथ मेडिकल कालेज के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण शुरू कर दिया। एक टीम ने अस्पताल के वार्ड जांचे तो दूसरी टीम मेडिकल कालेज के क्लास रूम में पहुंची। वहीं, तीसरी टीम ने मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल आफिस में डेरा जमाए रखा। मंगलवार को भी डाक्टर्ज के दस्तावेजों की जांच की गई है। सैकड़ों पन्नों का रिकार्ड खंगालकर टीम अपने साथ ले गई।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App