मेडिकल कालेज में बनेगी दस बेड वाली एमर्जेंसी

By: Nov 11th, 2018 12:05 am

हमीरपुर—डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज में बड़े स्तर की एमर्जेंसी बनेगी। पुराने भवन के मुख्य गेट पर ही आपातकालीन सेवाएं शुरू होंगी। एमर्जेंसी में दस बिस्तर लगेंगे। इसके साथ ही मेडिकल कालेज स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। आपातकालीन सेवाएं शुरू करने में आ रही अड़चन अब दूर हो गई है। पुराने भवन के धरातल में चल रहे मेडिकल स्टोर की अवधि समाप्त हो गई है। इसमें रखी दवाइयां शिफ्ट की जा रही हैं। बहुत जल्द आपातकालीन सेवाएं यहां शुरू करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। वहीं, मुख्य गेट के बाहर सिविल सप्लाई की दुकान या फिर अमृत स्टोर खुलेगा। कालेज प्रबंधन ने सरकार से इसकी अनुमति मांगी है। अगर दोनों की मंजूरी मिली तो दोनों स्टोर मेडिकल कालेज के परिसर में खोले जाएंगे। अब तक सर्जिकल वार्ड में चल रही आपातकालीन सेवाओं को यहां से हटाकर पुराने भवन के मुख्य द्वार पर शुरू किया जाएगा। बता दें कि पुराने भवन के धरातल में चल रहे मेडिकल स्टोर की समयावधि मार्च में समाप्त हो गई थी। बाद में स्टोर मालिक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।  कोर्ट ने मेडिकल स्टोर मालिक को छह महीने की राहत दे दी। यहां अपातकालीन सेवाएं खुलने की योजना महीनों से अटकी हुई है। छह महीने पूरे होने के बाद कोर्ट ने आदेशानुसार दुकान को बंद किया गया है। ऐसे में अब जल्द पुराने भवन के मुख्य द्वार के आपातकालीनसेवाएं शुरू होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। चौबीस घंटे आपातकालीन सुविधा मरीजों को मिलेगी। वहीं, सिविल सप्लाई की दुकान के लिए मुख्य गेट से बाहर शैड बनाया गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन ने प्रदेश सरकार से सिविल सप्लाई की दुकान व अमृत स्टोर खोलने की अनुमति मांगी है। अनुमति मिलने के बाद यहां मेडिकल शॉप खुलेगी। अगर दोनों की मंजूरी मिली तो दोनों दुकानें खोली जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App