मैटिस और खालिद अत्तियाह के बीच चर्चा

By: Nov 14th, 2018 12:25 pm

मैटिस और खालिद अत्तियाह के बीच चर्चा

वाशिंगटन -अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कतर के उप-प्रधानमंत्री खालिद अत्तियाह से मुलाकात कर अफगानिस्तान में सहयोग और द्विपक्षीय सैन्य साझेदारी को लेकर चर्चा की। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दाना व्हाइट ने यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘ नेताओं ने रक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जिसमें अफगानिस्तान में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन(नाटो)मिशन के लिए कतर का समर्थन और अल उदीद सैन्य हवाई अड्डा में सुधार भी शामिल है।’श्री व्हाइट ने बताया कि श्री मैटिस और श्री अत्तियाह जो कतर के रक्षा मंत्रालय की भी अगुवाई करते हैं, ने अमेरिका और कतर के बीच रणनीतिक सुरक्षा साझेदारी की पुष्टि की।श्री व्हाइट ने कहा कि श्री मैटिस ने खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी बलों की मेजबानी में निरंतर आतिथ्य के लिए कतर काे धन्यवाद दिया और जारी सुरक्षा सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App