यूएस ने शरणार्थियों पर छोड़ी आंसू गैस

By: Nov 27th, 2018 12:04 am

मैक्सिको सीमा पार कर रहे लोगों पर अमरीका की कार्रवाई

 तिजुआना (मैक्सिको) —अमरीकी एजेंटों ने मैक्सिको के तिजुआना में तारबंदी पर चढ़ कर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे सैकड़ों शरणार्थियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में ‘अमरीकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) कार्यालय’ ने बताया कि घटना के बाद सैन सिदरो सीमा चौकी को उत्तर और दक्षिण दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पैदल यात्रियों के लिए भी मार्ग कई घंटो तक बंद रहा। ‘सैन सिदरो सीमा चौकी’ अमरीका और मैक्सिको सीमा पर स्थित सबसे व्यस्त क्रॉसिंग है। इनमें अधिकतर शरणार्थी होंडुरास से हैं और उस ‘काफिले’ का हिस्सा हैं, जिसकी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कड़ी निंदा करते हैं। अमरीकी राष्ट्रपति के स्थिति के नियंत्रण से बाहर जाने और लोगों को चोट पहुंचने की स्थिति में ‘मैक्सिको से लगी सभी सीमाएं बंद’ करने की धमकी देने के तीन दिन बाद यह कदम उठाया गया है। मैक्सिको के गृहमंत्री अल्फोन्सो नाबारेट्टे ने तिजुआना से ‘हिंसात्मक तरीके’ से सीमा पार करने की कोशिश करने वाले शरणार्थियों की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें वापस भेजा जाएगा।  उन्होंने कहा कि काफिले की मदद करने की बजाय वे उनको नुकसान पहुंचा रहे हैं। ट्विटर पर वायरल हुए वीडियो में शरणार्थियों की भीड़ अमरीका की ओर जाते नजर आ रही है, जिसे वहां तैनात मैक्सिको पुलिस संभाल नहीं पाई। करीब 5000 शरणार्थी अमरीका में दाखिल होने के लिए तिजुआना में एकत्रित हो रहे थे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App