रथ पर निकले भगवान जगन्नाथ

By: Nov 18th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब में भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट व विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई इस सातवीं भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लेकर भगवान के रथ को खींचा। श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के प्रधान हरविंद्र कुमार ने बताया कि यह रथ यात्रा हर वर्ष की भांति स्वामी भक्तियोग महाराज (मधुवन आश्रम ऋषिकेश) की सत्प्रेरणा और श्री परमानंद जी महाराज के सानिध्य में यहां के बद्रीपुर शिव मंदिर से शुरू हुई। यात्रा श्री गुरु गोबिंद सिंह चौक, शमशेरपुर, पांवटा मेन बाजार, गीता भवन होते हुए भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर पर संपन्न हुई। जहां पर भगवान श्री जगन्नाथ जी के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हरविंद्र कुमार ने बताया कि भक्तों को भगवान श्री जगन्नाथ के रथ को खींचने का मौका मिला। भक्तों ने शक्ति और मुक्ति प्रदाता ईश्वर के रथ खींचने के अवसर का लाभ उठाया। रथ यात्रा के दौरान हरिनाम संकीर्तन चलता रहा। इस संकीर्तन ने शहर को भक्तिमय वातावरण प्रदान किया। यात्रा के दौरान 15 शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। इस दौरान श्रद्वालुओं भक्तों की सेवा के लिए शहरवासियों ने जगह-जगह खाने-पीने के स्टाल लगाए।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App