रेणुकाजी बोर्ड ने कमाए एक करोड़

By: Nov 29th, 2018 12:05 am

रेणुकाजी—अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी के औपचारिक समापन के पांच दिन बाद बुधवार को भी मेला बाजार में काफी खरीददारी हुई। मेला मैदान मंे 100 के करीब मुख्य दुकानदार अब तक टिके हुए हैं, जबकि विकास बोर्ड अथवा प्रशासन द्वारा तीन दिन पहले ही विद्युत आपूर्ति बंद की जा चुकी है तथा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों व सीसीटीवी कैमरों को भी हटा दिया है। बुधवार को भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित मेला मैदान में भीड़ देखी गई। सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई, कपड़े व बरतनों की दुकानों में रही। आमतौर पर स्थानीय अथवा आसपास के लोग मेले के औपचारिक समापन के बाद मेला बाजार से खरीददारी करते हैं, क्योंकि मेले के बाद व्यापारी चीजों को कम कीमत पर जल्द बेचने की कोशिश करते हैं। मेले का आयोजन करने वाले विकास बोर्ड अथवा जिला प्रशासन द्वारा इस बार सभी साधनों से एक करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त किया गया है। बोर्ड द्वारा दुकानों के लिए आबंटित किए गए प्लाट से जहां 72.34 लाख कमाए गए वहीं चढ़ावे से लगभग 9.84 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। उक्त दोनों साधनों से कमाई में जहां प्रशासन ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए,वहीं मेला स्मारिका के विज्ञापनों को लगाकर इस बार भी राजस्व एक करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद है। स्मारिका की पूरी विज्ञापन राशि संबंधित अधिकारियों के अनुसार अभी तक प्राप्त होना शेष है। 23 नवंबर को हालांकि प्रदेश के राज्यपाल द्वारा मेले का समापन किया जा चुका है, मगर खरीददारी का दौर जारी है। मेला व्यापारियों तथा बोर्ड से संबंधित लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार मेला मार्ग के दोनों और लगी मुख्य दुकानों ने करीब तीन करोड़ का कारोबार किया। पिछले करीब डेढ़ दशक से मेले में बसों व सुरक्षा बलों की संख्या न बढ़ने तथा 2012 में अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने के बावजूद यहां हिमाचल के अन्य अंतरराष्ट्रीय मेलों जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने के चलते जानकारों के अनुसार खरीददारों की संख्या नहीं बढ़ी। इस बार पहले दो दिन व आखिरी दिन जाम लगने के कारण जहां मेलार्थियों को परेशानी हुई, वहीं समापन के बाद रविवार निजी बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत होना तथा मेला बाजार में सहारनपुर के एक व्यापारी से कैश लूटने की घटना भी दुखद रही।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App