रेणुकाजी में ‘ताकते रहते तुझको सांझ-सवेरे’

By: Nov 20th, 2018 12:05 am

 नाहन—अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या बालीबुड गायक शबाव साबरी और इंडियन आइडल गीता भारद्वाज के नाम रही। बालीबुड सिंगर शबाव साबरी ने 11 बजे रात को मंच संभाला तथा कुंजु चंचलो चंबा जिला के प्रसिद्ध लोक गीत से अपने गानों की शुरुआत की। वहीं कातिलाना अदाओं से इक दिन रुलाएंगे, हसाएंगे, चलाओ ना नैनों से बाण रे, ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे एक से बढ़कर एक गाने गाकर श्रोताओं को झूमा दिया। शबाव साबरी के मेरे रश्के कमल तूने पहले नजर मिलाई तो मजा आ गया गाने ने खूब वाहवाही लूटी।  इससे पूर्व इंडियन आईडल गीता भारद्वाज ने अपने अंदाज में ये इश्क का जादू है सिर चढ़कर बोलेगा, कजरा मोहब्बत वाला, सिरमौरी फास्ट लोक गीतों से युवाओं को झूमा दिया। पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज ददाहू स्कूली छात्राओं द्वारा श्रीरेणुकाजी वंदना से किया गया, जबकि सोलन जिला का पुडवा गोरी शंकर एंड पार्टी बघाट लोक कला को प्रदर्शित किया गया। वहीं कांगड़ा जिला का झमाकड़ा की भी लोगों ने इस दौरान खूब तारीफ पाई। वहीं जिला सिरमौर का प्रसिद्ध बडाल्टू लोक नृत्य चूड़ेश्वर कला मंच द्वारा पेश किया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र सराज की नाटी कलाकारों ने पेश की, जिस पर मुख्यमंत्री ने भी कलाकारों के आग्रह पर रेणु मंच से सराज की पारंपरिक नाटी मंे भाग लेते हुए खूब नाटी डाली।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App