रेणुकाजी मेले में ‘इश्क दा गिद्दा’

By: Nov 24th, 2018 12:05 am

श्रीरेणुकाजी—अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी सिंगर अमरिंद्र बॉबी के नाम रही। तकरीबन एक घंटा पंजाबी सिंगर अमरिंद्र बॉबी ने अपने गुरु पंजाबी स्टार गुरदास मान के सभी हिट गानों से रेणुकाजी में दर्शकों और वशिष्ठ अतिथियों का मनोरंजन किया। अमरिंद्र बॉबी ने छल्ला, इश्क दा गिद्दा, जुगनी, झांझर, जग्गा जमेया मिलन बंधियां तथा हिट गाना कमली यार दी कमली,  दिल दा मामला है गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान सिंगर ने मंच से उतरकर दर्शकों के बीच जाकर भी पंजाबी गीत गाए। इससे पूर्व पांचवीं सांस्कृतिक संध्या मंे डा. मदन झाल्टा ने हिमाचली गीतों से दर्शकों को खूब झुमाया। अपनी एलबम के गीत माला रे माला, जयंती रे भैरों, मोरु दे ताजी दसिया, कुब्जा बानो रे आदि गीतों को पेश किया, जबकि इसी दौरान मंच से आकाशवाणी रेडियो कलाकार प्रेम चंद बाऊनली एवं दल ने पारंपरिक सिरमौरी गीतों से सांस्कृतिक की याद ताजा की। प्रेम चंद बाऊनली ने उदे पौंटा री दुन ऊबो लागी राजे री ना, नए जोमना सहि राम, भृतहरि आदि गीतों से वाहवाही लूटी। पांचवीं सांस्कृतिक संध्या मंे उपायुक्त सिरमौर ललित जैन बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। वहीं पंजाबीं सिंगर अमरिंद्र बॉबी ने उपायुक्त की फरमाइश पर जुगनी गाना विशेषतौर पर गाया, जिसे खूब सराहना मिली। इस दौरान यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर सहित जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App