रेणुकाजी मेले में लोगों की हर मुराद पूरी

By: Nov 20th, 2018 12:10 am

नाहन—मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेला के रेणु मंच से घोषणा करते हुए जिला सिरमौर के सभी विधानसभा में विधायकों की मांग के अनुसार 30 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मुख्यमंत्री  लोक भवन की भी घोषणा की। उन्होंने यहां नाहन विधानसभा के तहत अल्पसंख्यक गांव मिश्रवाला उच्च विद्यालय को जमा दो करने की घोषणा की, वहीं दूरदराज के गांव लोहगढ़ मिडल स्कूल को हाई स्कूल करने की घोषणा की, जबकि औद्योगिक नगरी कालाअंब के कौलावालाभूड़ में आईटीआई खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संस्थान चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए पांवटा साहिब के पुरुवाला में पुलिस थाना खोलने की घोषणा की, जबकि इसी विधानसभा के अंबोया मंे आईटीआई को चरणबद्ध तरीके से खोलने की घोषणा की। उन्होंने बेहड़ेवाला सड़क को 10 लाख देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुरेश कश्यप की मांग पर हाई स्कूल सोढा-ध्याड़ी को सीनियर सेकेंडरी करने की घोषणा के साथ ही दुधम मतियाना हाई स्कूल का दर्जा भी अगले सत्र से जमा दो करने की घोषणा की। वहीं सराहां में एसडीएम कार्यालय अगले वित्तीय वर्ष से खोलने की बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री ने यहां की। शिलाई विधानसभा क्षेत्र मंे मुख्यमंत्री ने सतौन को आईटीआई का तोहफा दिया जोकि अगले सत्र से आरंभ की जाएगी, जबकि जमा दो सडियार स्कूल होगा। मुख्यमंत्री ने विधायक हर्षवर्धन चौहान और खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर की मांग पर अंबोन खड्ड के चैनेलाइजेशन के लिए भी 10 लाख की घोषणा की। रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने मिडल स्कूल गुस्सान में खोलने की घोषणा की, जबकि अंधेरी में मुख्यमंत्री लोक भवन के लिए घोषणा की तथा कहा कि विधायक भी अपनी निधि से 15 लाख दे तो एक और लोक भवन की स्वीकृति भी विधानसभा क्षेत्र में मिल जाएगी। रेणुकाजी-जटौन मार्ग तथा डसाकना मार्ग के लिए मुख्यमंत्री ने 10-10 लाख देने की घोषणा की। इसी के साथ ही निहोग से मैथली लिंक रोड को भी पांच लाख देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने संगड़ाह में किंकरी देवी पार्क के लिए भी 10 लाख का बजट उपलब्ध करवाने की घोषणा की, जबकि भरोग बनेड़ी मंे अगले सत्र से मेडिकल संकाय की कक्षाएं शुरू करने की मांग स्वीकृत की। इस दौरान यहां हाटी समुदाय का मुद्दा पूरी तरह छाया रहा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रेणुकाजी अंतरराष्ट्रीय मेले का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। रेणुका विकास बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री को सिरमौरी लोहिया, डांगरा व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान हाटी समिति संगड़ाह द्वारा मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रेणु मंच से रेणुका स्मारिका का भी विमोचन किया। वहीं हिमाचल प्रांत के महंत स्वामी दयानंद भारती द्वारा 51 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष मंे भेंट किया गया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App