रेणु मंच से पांवटा पर बरसी सौगातें

By: Nov 20th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब—अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब को भी कई सौगातें दे दी। रेणु मंच से पांवटा साहिब विधानसभा पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फिर मेहरबान हुए। इस दौरान पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के पुरूवाला में जहां पुलिस थाना की घोषणा हुई, वहीं अंबोया मंे आईटीआई खोलने को हरी झंडी दे दी। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी की मांग पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फिर पांवटा साहिब पर मेहरबान दिखे। रेणुका मेले में मुख्यमंत्री ने पांवटा के लिए पुरूवाला में पुलिस थाना, अंबोया में आईटीआई, राजकीय उच्च विद्यालय रामपुरघाट को अपग्रेड कर वरिष्ठ माध्यमिक का दर्जा व तारूवाला से बेहड़ेवाला संपर्क मार्ग के लिए 10 लाख स्वीकृत करने की घोषणा की। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, मंडल महामंत्री अरविंद गुप्ता, दिनेश नेगी, मनीष तोमर, रमेश तोमर, अनुज भंडारी, कल्याण चौधरी, शिवानी  वर्मा, चरणजीत चौधरी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले में विधायक सुखराम चौधरी की सभी मांगों को पूरा करने पर आभार व्यक्त किया है। गौर हो कि 11 माह के भीतर सुखराम चौधरी के आग्रह पर तीसरी बार मुख्यमंत्री ने पांवटा के लिए घोषणा की है। इससे पहले वह अप्रैल व अक्तूबर माह में पांवटा का दौरा कर पांवटा के लिए बड़ी घोषणाएं कर उनका शिलान्यास व उदघाटन कर चुके हैं। मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के अन्य दौरों की भांति यह दौरा भी शानदार रहा है। इस दौरे में वह सिरमौर के विकास के लिए चार चांद लगा गए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App