रेनबो स्कूल में नशे पर चोट

By: Nov 30th, 2018 12:10 am

नगरोटा बगवां में एसएसपी सुनील कुमार ने जागरूक किए बच्चे

नगरोटा बगवां—शारीरिक व मानसिक बीमारियों में आए दिन हो बढ़ोतरी ,परिवारों में बढ़ती कलह तथा देश में बढ़ रहे अपराधों के पीछे नशे की प्रवृत्ति बड़ी भूमिका निभा रही है । नशा एक दीमक है, जिससे दूर रहने में ही व्यक्ति का अपना ,परिवार, समाज और राष्ट्र का भला है । यह कहना है जंगलबेरी स्थित चतुर्थ भारतीय आरक्षित वाहिनी के कमांडेंट एसएसपी सुनील कुमार का जिन्होंने अपने पुलिस दल के साथ गुरुवार को नगरोटा बगवां के रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में नशे पर अलख जगाई । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों को गिनाया तथा इसके बचने के उपाय भी सुझाए । उनका कहना था कि वर्ष 2010 में हुए सर्वेक्षण के मुताबिक प्रदेश के 19 फीसदी स्कूली स्तर के बच्चे जाने अनजाने नशे का स्वाद चख रहे हैं, जो चिंताजनक है ।  उन्होंने बच्चों को नशे से बचने के लिए सकारात्मक विचार रखने, अच्छी संगति, व्यस्त दिनचर्या तथा खाली समय में रचनात्मक गतिविधियां अपनाने की सलाह दी । उन्होंने जहां नशा उन्मूलन तथा नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी, वहीं नशे के विरुद्ध बनाए गए कोटपा,  एनडीपीएस आदि  कानूनी प्रावधानों का भी जिक्र किया । इस दौरान पुलिस जवानों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से भी नशे पर करारी चोट की गई तथा नशे के दुःप्रभावों को खूबसूरती से चित्रण कर खूब तालियां बटोरीं । स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप ने विभाग की अनूठी पहल की सराहना की तथा इस दौरान दी गई जानकारी को महत्त्वपूर्ण बताया ।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App