रैगिंग पर चार छात्र सस्पेंड

By: Nov 4th, 2018 12:01 am

आईजीएमसी की एंटी रैगिंग कमेटी ने की सख्त कार्रवाई

शिमला – इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग प्रकरण में द्वितीय वर्ष के छात्रों पर निलंबन की गाज गिर गई है। एंटी रैगिंग कमेटी की सिफारिशों के बाद आईजीएमसी प्रबंधन ने आरोपी चार छात्रों को निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद अब इन छात्रों को होस्टल में भी प्रवेश नहीं मिलेगा। बता दें कि बीते शुक्रवार को रैगिंग के उक्त प्रकरण में एंटी रैगिंग कमेटी ने बैठक की। बैठक में कमेटी ने आरोपी छात्रों को भी बुलाया था। हालांकि कमेटी के समक्ष आरोपी छात्रों ने रैगिंग से इनकार कर दिया था और इस तरह की घटना पेश न आने की बात कही थी, लेकिन उक्त प्रकरण में एंटी रैगिंग कमेटी को एक ऑडियो हाथ लगी थी। इसमें आरोपी छात्रों की आवाज गाली-गलौज करते हुए रिकार्ड थी। इसको कमेटी ने आईजीएमसी प्रबंधन के समक्ष रखा और अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट के आधार पर आईजीएमसी प्रबंधन ने रैगिंग मामले में आरोपी चारों छात्रों को निलंबित कर दिया है। कालेज के प्रिंसीपल रवि चंद्र शर्मा ने बताया कि रैगिंग प्रकरण में एंटी रैगिंग कमेटी का पक्ष सुनने के बाद आरोपी छात्रों को दोषी पाया गया। इसके पश्चात आरोपी छात्रों पर नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App