रोटरी क्लब पालमपुर ने नवाजे मेधावी

By: Nov 20th, 2018 12:05 am

 पालमपुर —रोटरी  क्लब पालमपुर द्वारा रविवार को ऑफिशल गवर्नर विजिट का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें रोटरी 3070 के जिला गवर्नर रोटेरियन बृजेश सिंघल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बृजेश सिंघल ने रोटरी क्लब पालमपुर के डाक्टर शिवकुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि डाक्टर शिव जो  पालमपुर के रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष  हैं, उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ शिव कुमार ने रोटरी के माध्यम से समाज सेवा को अपना  ध्येय  बनाया।  इस अवसर पर डा. शिव कुमार को  सर्विस  अबव सेल्फ  अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब पालमपुर में समाजसेवा के क्षेत्र में समाजिक संस्थाओं को तथा वोकेशनल उत्कृष्ट सेवाओं के लिए लोगों को भी सम्मानित किया गया। इसमें पालमपुर के सरकारी ठेकेदार ऋषि संग्राय, मरीन इंजीनियर संजय शर्मा, बिजनेस मैन बृजमोहन शर्मा, डिवेलपमेंट आफिसर एलआईसी रमेश राणा , बिजनसमैन पंकज जैन, शिपिंग कैप्टन संदीप राणा, होटलियर्ज दीपक साहनी, आईटी इंजीनियर सार्थक गुप्ता, डा. अर्चना नागपाल, किरण शर्मा, साइंटिस्ट मिसेज अविनाश शर्मा को रोटरी क्लब की सदस्यता दी गई। इसके अलावा मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल के डायरेक्टर सुधीर सलहोत्रा को ऑनरेरी  सदस्यता दी गई। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष चंचल शर्मा ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद व्यक्त किया तथा रोटरी क्लब के सचिव डा. विवेक शर्मा ने रोटरी क्लब के विभिन्न प्रकल्पों के  ऊपर विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके पर  रोटरी जिला के चयनित गवर्नर सुनील  नागपाल ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में करीब तीन सौ लोगों ने शिरकत की। रोटरी क्लब के जिला 3070 के गवर्नर बृजेश सिंघल ने कार्यक्रम से पूर्व रोटरी क्लब के चलाए गए विभिन्न प्रकल्प, जिसमे रोटरी आई अस्पताल मारंडा, रोटरी चाइल्ड एंड वुमन केयर अस्पताल ठाकुरद्वारा,  रामानंद  होस्टल सलियाणा में  विजिट किया जिसमें उनकी धर्मपत्नी किरण सिंघल भी उन  के साथ थी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App