लक्ष्य निधार्रित कर मंजिल की ओर बढ़ें युवा

By: Nov 29th, 2018 12:11 am

करियां स्कूल में चाइल्ड लाइन के ओपन हाउस में हिमोत्कर्ष चंबा शाखा के अध्यक्ष ने जागरूक किए बच्चे

 चंबा—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां में बुधवार को चाइल्ड लाइन चंबा की ओर से ओपन हाउस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष की चंबा शाखा के अध्यक्ष वाईके पुरी ने मुख्यातिथि, जबकि प्रधानाचार्य दीपक महाजन ने विशेषातिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक कपिल शर्मा ने बच्चों को टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई। साथ ही बाल मजदूरी, बाल विवाह, गुड टच बैड टच, बाल शोषण व नशे के दुष्द्गभाव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मार्गदर्शन किया।  मुख्यातिथि वाईके पुरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हिमोत्कर्ष चंबा शाखा पिछले आठ वर्षों से गरीब, असहाय, अनाथ बच्चों व प्रताडि़त महिलाओं के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने चाइल्ड लाइन के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति हेतु प्रयासरत रहने को कहा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भी बाल मजदूरी व बाल अधिकारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। ओपन हाउस के दौरान छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में खुशी, अंजु, कल्पना, राजेंद्र, प्रिया, युवराज, कल्पना, कनुप्रिया, नीलम, तनिष्क, पिंकी, लोकेश कुमार और पंकज ठाकुर ने भाग लिया। बाद में प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ के अलावा काफी तादाद में छात्र मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App